- श्री साई अस्पताल ने पांच महीने में ही किया 140 मरीजों का इलाज
- जिले के सरकारी अस्पताल मरीजों के इलाज में नहीं ले रहे हैं रुचि
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी चयनित प्राईवेट अस्पतालों के भरोसे हैं। सरकारी अस्पतालों में इस योजना के नाम पर इलाज को लेकर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। लिहाजा पात्र मरीज आखिरकार थकहारकर चयनित प्राईवेट अस्पताल या फिर रुपये खर्च कर अपना इलाज कराने को विवश हैं। मिली जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत बीते छह महीने में सदर अस्पताल में कुल छह गंभीर रोगियों को इलाज दिया जा सका है।
वहीं दूसरी तरफ इस योजना के तहत चयनित एक प्राईवेट अस्पताल ने बीते अगस्त से 31 दिसंबर के बीच ही 140 गंभीर रोगियों का इलाज कर चुका है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना लागू करने का जो भी उद्देश्य रहा हो लेकिन सरकारी स्तर पर वह दम तोड़ती नजर आ रही है। गौरतलब है कि जिले में कुल सात प्राईवेट अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए चयनित किया गया है। इनमें से तीन अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज करने में अपनी रुचि दिखायी है।