सिवान: शहर में बिजली कंपनी ने 45 घरों की कर दी बत्ती गुल मचा हड़कंप

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर में बिजली कंपनी ने शुक्रवार को 45 घरों की बत्ती गुल कर दी इनके द्वारा काफी समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था। विद्युत कार्यपालक अभियंता (गोपालगंज)अजय कुमार ने बताया कि इन सभी उपभोक्ताओं के द्वारा काफी लंबे समय से भुगतान नहीं किया जा रहा था उन्होंने कहा कि शहर में डोर टू डोर विद्युत विच्छेदन अभियान चलाया गया जिसमें शहर के बड़े बकायेदारों भी शामिल हैं विधुत विच्छेदन के क्रम में शहर के पुरानी चौक से 16 नोनिया टोली 14 और मेन रोड अंबेडकर चौक से लेकर जंगलिया मोड़ तक 15 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया वहीं सिन्हा मार्केट पुरानी चौक पिज़्ज़ा हट मार्केट में एक उपभोक्ता द्वारा मीटर बायपास कर ऊर्जा का उपभोग किया जा रहा था जिनके ऊपर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चला आभियान

ग्रामीण क्षेत्रों में थावे के लक्षवार में 08 गोपालगंज के एकडेरवा में 25 मांझा के दुलदुलिया, साहपुर और बथुआ में 27, सिधवलिया के मोहम्मदपुर बुचियां तथा बुधासी में 28 बैकुंठपुर के रेवती, बासघाट मसूरिया, तथा बधौली बनवरा में 44 कुल 177 उपभोक्ताओ का विद्युत कनेक्शन काटा गया

जले खराब पड़े मीटर को तुरंत बदला जाए तथा शत प्रतिशत बिलिंग हो इसपर भी कार्यपालक अभियंता द्वारा सभी कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया अधिकारियों द्वारा पहले से बकाया पर कटे कनेक्शन की भी जांच की गई कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिनके परिसर का प्रतिमाह 0 से 10 यूनिट खपत है ऐसे उपभोक्ताओं का भी परिसर जांच किया जा रहा है साथ ही साथ जिन उपभोक्ताओं द्वारा 1 साल से या काफी लंबे समय से कोई राशि भुगतान नहीं किया गया ऐसे उपभोक्ताओं को भी चिन्हित कर कनेक्शन काटने का निर्देश दिया.