- बहादुरपुर बाजार में सीएसपी केंद्र में घटना को अंजाम देने वाले गैंग की हुई पहचान
- गोपालगंज के कुख्यात बदमाश औरंगजेब के निशाने पर है सिवान के सीएसपी संचालक
परवेज अख्तर/सिवान: गोपालगंज के चनावे मंडल कारा से अनेक संगीन मामलों में आपराधिक इतिहास लेकर जमानत पर छुटा कुख्यात औरंगजेब उर्फ पमपम मियां के निशाने पर सिवान जिले के आस-पास के सीमावर्ती इलाके में अवस्थित सीएसपी संचालक हैं। कुख्यात पमपम अपने गुर्गों के साथ सक्रिय हो गया है और सिवान के सीमावर्ती इलाकों में कहीं न कहीं आपराधिक घटना को अंजाम देकर भूमिगत हो जा रहा है। हालांकि कुख्यात पमपम के उठे फन को कुचलने में सिवान पुलिस जो पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय है। इसके बावजूद भी वह पुलिस पकड़ से बाहर है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कुख्यात पमपम की गिरफ्तारी के लिए सिवान पुलिस लगातार गोपालगंज पुलिस से संपर्क में है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों जिले की पुलिस टीम लगातार कई जगहों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है, लेकिन पुलिस टीम को कुछ भी सफलता हाथ नहीं लग रहा है। सिवान पुलिस कुख्यात पमपम के सक्रिय टीम का भी खुलासा कर लिया है। साथ हीं इसके अन्य गुर्गे भी पुलिस के रडार पर हैं। उनके गिरेबान तक करीब-करीब पुलिस टीम पहुंच चुकी है, लेकिन बार-बार ठिकाना बदलने के कारण पुलिस टीम को सफलता हाथ नहीं लग पा रही है। यहां बताते चलें कि कुख्यात पमपम इन दिनों सिवान पुलिस के लिए काफी सिरदर्द बना हुआ है। पमपम के विरुद्ध गोपालगंज तथा सिवान के कई थानों में आर्म्स एक्ट, लूट, रंगदारी समेत कई संगीन मामले सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज हैं और ये सभी मामले सिवान और गोपालगंज के न्यायालय में विचाराधीन है।
कुख्यात पमपम की चर्चित लव स्टोरी के बाद जरायम की दुनिया में पसारा था पांव :
कुख्यात पमपम को 2017 में सिवान के जेपी चौक से गोपालगंज की पुलिस ने गिरफ्तारी की थी। ज्ञात हो कि कुख्यात पमपम की लव स्टोरी किसी फिल्मी दुनिया जैसे काल्पनिक दृश्य से कम नहीं है। लव स्टोरी की सबसे खौफनाक मंजर पर प्रकाश डालते हुए बता दें कि कुख्यात पमपम ने गोपालगंज के मांझा थाना अंतर्गत पिपरा गांव में दिनांक 18 मई 2017 में माशूका के जबरन बेवफाई से बिछुब्ध होकर एक व्यक्ति काे गोली मारी थी, उसका सीधा तौर पर कहना था कि यदि तुम अपनी पुत्री की शादी कहीं और करते हो तो मैं उस शादी के खुशियों को पल-भर में काफूर कर दूंगा। शादी तो प्रशासनिक चाक -चौबंद के बीच तो अपने नियत समय से संपन्न तो हुई लेकिन अल सुबह शौच जाने के दौरान माशूका के पिता पमपम के असलहे से निकली गोली के शिकार हो गए। इसी मामले में गोपालगंज की पुलिस ने सिवान पुलिस के सहयोग से 2017 में जेपी चौक से उसकी गिरफ्तारी की थी। इसके अलावा उसके विरुद्ध सिवान औए गोपालगंज में कई संगीन मामले दर्ज है।
बहादुरपुर बाजार में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी में हुई लूट के घटना को अंजाम देने वाले गैंक की हुई पहचान :
30 मई की दाेपहर ढाई बजे बहादुरपुर बाजार स्थित, ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र में एक अपाची पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल सीएसपी कर्मी से 46 हजार 700 रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था और हथियार लहराते हुए डुमरी की ओर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान के दौरान घटना को अंजाम देने वाले सक्रिय बदमाश और उस संचालित गैंग की पहचान कर ली है। हालांकि इस मसले पर पुलिस टीम अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से साफ-साफ इन्कार कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ पुलिस टीम गिरोह तथा घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की भी पहचान भी कर ली है।