परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना संक्रमण जिले में लगातार बढ़ रहा है। प्रतिदिन जिले में 50 से अधिक संंक्रमित पाए रहे हैं, लेकिन इसके बीच एक अच्छी खबर यह है कि अब तीसरी लहर में कोरोना को मात देने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को जिले में एंटीजन किट से कोरोना जांच में 37 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। साथ ही ट्रूनेट से जांच में आठ तथा आरटीपीसीआर से 12 लोगों के पाजिटिव होने की पुष्टि की गई। यानी कुल मिलाकर 57 लोग पाजिटिव पाए गए।
मामूली उपचार से अबतक ठीक हुए 110 :
जितनी तेजी से जिले में कोरोना फैल रहा है, ठीक उसी रफ्तार से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। अभी तक किसी को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आई है। सभी ठीक होने वाले मरीज मामूली उपचार से ठीक हो गए। स्वाथ्य विभाग के अनुसार अबतक कुल 110 मरीज कोराना को मात दिए हैं। ठीक हाेने वाले मरीजों का कहना है कि वायरस का असर साधारण फ्लू जैसा है। गले में खरास, सर्दी और हल्की खांसी। किसी-किसी को बुखार की शिकायत है। सभी मामूली दवा से सिर्फ सात से आठ दिन में ठीक गए। उनलोगों का कहना है कि इस बार वैक्सीन हीं काेराेना से लड़ रहा है। टीका कारगर है। इसलिए टीका हर आदमी को लेना चाहिए। जो नहीं लिए हैं, वे जरूर ले लें। संक्रमित हुए तो इसमें डरने के बजाए को एक कमरे में खुद को आइसोलेट कर लें।