सिवान: चोरी की घटना में गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों पर दर्ज करायी प्राथमिकी

0
fir
  • पुलिस छापेमारी में जुटी
  • फाजिलपुर में दो घरों में हुई थी लाखों की चोरी

परवेज अख्तर/सिवान: असांव थाना के फाजिलपुर गांव में बीते रविवार की रात हरेंद्र भगत और बलिराम भगत के घर हुई लाखों की चोरी के घटना के बाद पीड़ित गृहस्वामी की पत्नी श्रीमती देवी ने स्थानीय थाना में अज्ञात बादमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आपको बतादें कि थाना क्षेत्र के फाजिलपुर निवासी निवासी हरेंद्र भगत व बलिराम भगत के घर बीते रविवार की देर रात्रि चोरों ने निशाना बनाया. इस दौरान तकरीबन एक लाख नगद समेत 12 लाख की संपति की चोरी कर असानी से भाग निकले. आधी रात को जब घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. तभी अज्ञात बादमाश दक्षिण दिशा से पेड़ के सहारे छत पर चढ़ गये. फिर सिढी के सहारे आंगन में प्रवेश कर गये. उसके बाद घर में रखे अलमीरा, बक्सा, पेटी वगैरह खोलकर एक लाख नगद समेत 12 लाख की संपति चुरा ली. जब गृहस्वामी का सदस्य छत से उतर कर नीचे आए तो देखा कि घर का ताला टुटा हुआ है, अलमीरा और बक्सा पेटी भी टूटा हुआ है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घर का सामान बिखरा देख सभी के होश उड़ गये. गृहस्वामी के शोर गुल करने से स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर चोरी की घटना की जांच की. गृह स्वामी हरेंद्र भगत की पत्नी के अनुसार  घर में अगले साल बेटी की शादी होने वाले थी. जिसको लेकर आभूषण वगैरह की खरीदारी की गयी थी. चोरों ने 60 हजार नगद व पांच लाख के जेवर सहित आठ लाख की संपति की चोरी की है. वहीं बलिराम भगत की पत्नी के अनुसार बीते 21 जून की बेटे की शादी हुई थी. आंगन के घर में पुत्र और बहू सोए थे.चोरों ने उनके दरवाजे के बाहर से कूंडी लगा दिया. उसके बाद चोरों ने 50 हजार नगद, ढ़ाई लाख के जेवर समेत चार लाख की संपति चुरा ली. थाना ध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकनों पर छापेमारी कर रही है.