सिवान: आयोजन समिति की बैठक में श्रीराम कथा कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के अयोध्यापुरी में दीपक कुमार सिंह के आवास पर सोमवार की रात श्रीराम कथा आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में शहर के गांधी मैदान में दो से 10 मई तक आयोजित राम कथा कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष डा. रामेश्वर सिंह ने कहा कि शहर के गांधी मैदान में दो से 10 मई तक राम कथा का आयोजन किया जाएगा। रामकथा आचार्य राजन महाराज द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले की हर जनता को शामिल होना चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने जिले की जनता से इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में जन-जन को रामकथा से अवगत कराना संस्था का उद्देश्य है। वहीं समिति के संयोजक जादूगर विजय ने कहा कि अब हमारे पास समय कम है और तैयारी ज्यादा करनी है। कथा के प्रचार प्रसार के लिए मकर संक्रांति के बाद नगर सहित जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में कार्यक्रम की होर्डिंग लगा दी जाएगी। इस कथा को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना हर सदस्य का दायित्व है।

समिति के महामंत्री डा. राकेश कुमार तिवारी ने कथा स्थल पर पंडाल के प्रारूप पर चर्चा करते हुए कहा कि पंडाल में बैठने के लिए ऐसा व्यवस्था होनी चाहिए कि श्रद्धालुओं को तीन घंटा बैठने में परेशानी न हो। इसके लिए पूरे पंडाल में नीचे गदा बिछाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में स्वर्ण व्यवसायी रूपेश सोनी ने कहा कि कथा के दौरान देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने, खाने की व्यवस्था के साथ महाराज के आवासन स्थल भी चिह्नित कर लेनी चाहिए ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। बैठक में जीरादेई प्रखंड के कथा प्रमुख दीपक सिंह ने 21 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। उन्होंने जिले के लोगों से भी तन-मन धन से सहयोग करने का अपील की। बैठक में राजेश पांडेय, विकास दीक्षित, नंद कुमार द्विवेदी, डा. पूर्णेंदु कुमार मिश्रा, प्रेमशंकर सिंह आदि मौजूद थे।