- डीएम ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार के दिये निर्देश
- लैब तकनीशियनों को प्रशस्ति पत्र दे कर किया सम्मानित
✍️परवेज अख्तर/सिवान:
शनिवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना अंतगर्त चिन्हित लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने तथा अस्पताल में इलाजरत कर्मियों को उक्त योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी प्रखंडों में आभा कार्ड को बनाने में गति लाना सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. इसके अलावा सभी सरकारी संस्थानों में पैथोलॉजी जांच की सुविधा में आवश्यकतानुसार सुधार करने,संस्थागत प्रसव के उपलब्धि में सुधार करने, ओपीडी में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा निर्धारित लक्ष्य के आलोक में 60% से कम उपलब्धि स्वीकार नहीं करने की बात कही गयी.
बैठक के दौरान जिला में बेहतर कार्य करने वाले लैब तकनीशियनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें सदर अस्पताल के अलावा बड़हरिया व सिसवन के लैब तकनीशियन शामिल रहे. बैठक में डीएम ने कहा कि सभी प्रखंडों में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का संचालन करने तथा प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने व साथ ही प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कि अध्यक्षता में आयोजित किये जा रहे बैठक में इसकी समीक्षा की जाये.आशा कार्यक्रम में गुणात्मक सुधार हेतु दो ज़िला स्तरीय नोडल बनाने का निर्देश दिया.इस अवसर पर सिविल सर्जन , अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी -आई.सी.डी.एस , ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक समेत सभी संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.