- 7 से 13 सितंबर तक होगा नामांकन, स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 16
- हुसैनगंज के 192, हसनपुरा के 171 केन्द्रों पर 8 अक्टूबर को चुनाव
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी है। राज्य में जिले में दस चरणों में पंचायत चुनाव होना है। हालांकि जिले में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी, जहां सबसे पहले सदर प्रखंड के 236 मतदान केन्द्रों पर 29 सितंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए सूचना का प्रकाशन 6 सितंबर, नामांकन प्रारंभ होने की तिथि 7 सितंबर, नामांकन की अंतिम तिथि 13 सितंबर जबकि स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित की गई है। वहीं एक व दो अक्टूबर को मतगणना होगी। तीसरे चरण में हुसैनगंज के 192 व हसनपुरा के 171 मतदान केन्द्रों पर मतदान 8 अक्टूबर को होगा। वहीं मतगणना 10 व 11 अक्टूबर को होगी। तीसरे चरण के लिए 16 सितंबर से नामांकन शुरू होगा, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। चौथे चरण में 20 अक्टूबर को गुठनी के 144, मैरवा के 114 व नौतन के 120 मतदान केन्द्र पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पांचवें चरण में पचरुखी के 241 व आंदर के 138 मतदान केन्द्रों पर 24 अक्टूबर जबकि 3 नवंबर को छट्ठें चरण में बड़हरिया के 383 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जायेंगे। सातवें चरण में गोरेयाकोठी के 306 व बसंतपुर के 118 मतदान केन्द्रों पर 15 नवंबर, आठवें चरण में 24 नवंबर को रघुनाथपुर के 232 व सिसवन के 204, नौवें चरण में भगवानपुरहाट के 286 व लकड़ी नबीगंज के 172 मतदान केन्द्रों पर पंचायत चुनाव के लिए 29 नवंबर को मतदान होगा। इधर, 8 दिसंबर को दसवें चरण में महाराजगंज के 223 व दरौंदा के 238 मतदान केन्द्र जबकि ग्यारहवें चरण में जीरादेई के 232 व दरौली के 243 मतदान केन्द्रों पर 12 दिसंबर को चुनाव होना निर्धारित है।
चौथे चरण के लिए 25 व पांचवें के लिए 30 सितंबर से नामांकन शुरू
जिले में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए 25 सितंबर वहीं पांचवें चरण के लिए 30 सितंबर से नामांकन शुरू होगा। बड़हरिया प्रखंड में छट्ठें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 5 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा। इसी प्रकार से सातवें चरण के लिए अथ्यर्थी 19 अक्टूबर, आठवें चरण के लिए 21 अक्टूबर, नौवें चरण के लिए 23 अक्टूबर, दसवें चरण के लिए 26 अक्टूबर व ग्यारहवें चरण के लिए 18 नवंबर से 24 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। नामांकन, नाम वापसी व स्क्रूटनी की प्रक्रिया 11 बजे से 4 बजे तक वहीं मतदान सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
283 पंचायत में मुखिया व ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए चुनाव
जिले के 283 पंचायत में मुखिया व ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए पंचायत चुनाव होना है। वहीं 3889 ग्राम पंचायत पंच, 41 जिला परिषद सदस्य जबकि 395 पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। ग्राम पंचायत के 4 का चुनाव ईवीएम वहीं ग्राम कचहरी के पंच व सरपंच का चुनाव मतपत्र व मतपेटिका के माध्यम से होगा। जिले में पंचायत चुनाव के लिए कुल 3993 मतदान केन्द्र बनाया गया है, इनमें मूल मतदान केन्द्रों की संख्या 3804, 104 सहायक मतदान केन्द्र वहीं चलंत मतदान केन्द्र 85 बनाए गए हैं।