परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल में जीविका द्वारा जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र की शुरुआत की गई है। सहायता केंद्र का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार भट्ट, सिवान सदर के जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक धनंजय कुमार, प्रबंधक-स्वास्थ्य एवं पोषण सगीर रहमानी एवं जागृति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव नाविसा खातून द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि जीविका की यह एक अच्छी पहल है। सहायता केंद्र के खुलने से दूर दराज से इलाज के लिए आनेवाले लोग व जानकारी के अभाव में भटकने वाले मरीजों को सहायता मिलने से उनकी परेशानी कम होगी। जीविका के द्वारा हेल्प डेस्क काउंटर पर दो शिफ्ट में सुबह 6.00 बजे से 2.00 बजे तक एवं 2.00 बजे से रात 10.00 बजे तक जीविका स्वास्थ्य मित्र तैनात रहेगी, जो मरीजों को ईलाज कराने में मदद करेगी।
वहीं प्रखंड परियोजना प्रबंधक धनंजय कुमार ने बताया कि सिवान सदर प्रखंड अंतर्गत जागृति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, सिवान सदर के द्वारा सहायता केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य समूह के सदस्यों व उनके परिवार के सदस्यों को सुलभ चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग करना है। इस हेल्प डेस्क हेतु मोबाइल नम्बर 9102038074 जारी करते हुए बताया कि जीविका स्वास्थ्य मित्र अस्पताल में मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराने, डॉक्टरों से जाँच करवाने, पैथोलॉजी जाँच, भर्ती करवाने, पुनः लाभार्थियों के आने में सहयोग करेगी, जिससे मरीजों को होनेवाली परेशानी कम हो सके।
प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण, जीविका, सगीर रहमानी ने बताया कि हेल्प डेस्क के लिए जीविका स्वास्थ्य मित्र का चयन जीविका समूह से जुड़ी दीदियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के बीच से चयन प्रक्रिया के तहत किया गया है। चयन के बाद इनका एम्स , पटना प्रशिक्षण कराया गया है। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक इसरारुल हक, जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक दीपमाला कुमारी, लेखापाल नीतीश कुमार, सामुदायिक समन्वयक सनोज महतो, शोभा कुमारी, कुमकुम कुमारी, अजित कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, उमेश कुमार तिवारी, जीविका स्वास्थ्य मित्र मंजू देवी एवं प्रमिला देवी इत्यादि उपस्थित थे।