डीएम ने मंडल कारा का निरीक्षण के दौरान दिया था निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान: मंडल कारा में बंद कुख्यात रईस खान को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार की सुबह भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा दिए गए आदेश के बाद मंडल कारा ने यह कार्रवाई की है। मामले में अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कुख्यात रईस खान को भागलपुर शिफ्ट कर दिया गया है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। कुख्यात रईस खान के भागलपुर शिफ्ट होने पर उसके समर्थकों में रोष है। वहीं कुख्यात रईस खान के भागलपुर शिफ्ट होने के बाद मंडल कारा में बंद बंदियों ने भी राहत की सांस ली है।
बता दें कि रईस खान को भागलपुर भेजने की सूचना को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था ताकि भागलपुर ले जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके पूर्व बुधवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने मंडल कारा के निरीक्षण के दौरान कुख्यात रईस खान को भागलपुर जेल भेजने का निर्देश दिया था। बता दें कि सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप सात सितंबर 2022 की अल सुबह गश्त दल पर फायरिंग कर पटना के मसौढ़ी निवासी सह जवान बाल्मीकि यादव की हत्या करने के मामले में नामजद आरोपित कुख्यात रईस खान ने 19 मई को कोर्ट में सरेंडर किया था। उसे कोर्ट ने मंडल कारा भेजा दिया था।