परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न जगहों पर रविवार को पदाधिकारियों द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। जानकारी के अनुसार महाराजगंज प्रखंड के माधोपुर एवं शिवदह में बीडीओ डा. रवि रंजन ने रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान उन्होंने बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, जीविका, शिक्षा, जन वितरण प्रणाली विभाग के अधिकारियों ने भी लोगों को योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारी, मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे। सिसवन प्रखंड के रामपुर पंचायत में बीडीओ सूरज कुमार सिंह एवं प्रखंड के कई अधिकारियों ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।
इस दौरान पंचायत के लोगों ने बीडीओ के समझ अपनी समस्याएं रखीं, इसके बाद बीडीओ ने बारी बारी से जनता की समस्याओं का निदान किया तथा संबंधित अधिकारियों को समस्या के निदान के लिए कहा। मौके पर मुखिया श्याम किशोर साह आदि उपस्थित थे। वहीं गोरेयाकोठी के जामो पंचायत भवन परिसर में बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत की मुखिया सविता सिंह, वार्ड सदस्य अब्बास अली, कामता प्रसाद, गोपाल चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बीडीओ को कई समस्याओं से अवगत कराया। सरकारी पोखरे में गंदे नाले का पानी गिरने, कचड़ा प्रबंधन, नल-जल योजना के टैंक की सफाई का नहीं होना समेत कई मुद्दों को उठाया गया। मौके पर राजेश कुमार, अशोक चौधरी, रोमी समानी, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।
रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पतियांव पंचायत भवन परिसर में बीडीओ अशोक कुमार की देख रेख में जनसंवाद का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। हुसैनगंज प्रखंड के छाता पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ सुनील कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक एसरारुल हक की उपस्थिति में जनसंवाद सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जनहित से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य शिविर में आए सैकड़ों लोगों की जांच कर दवा दिए गए। इस अवसर पर मुखिया नीतीश कुमार, बीडीसी जुबैर अहमद, डा. नीतीश कुमार, सत्येंद्र पांडेय आदि समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। बड़हरिया के लकड़ी दरगाह में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी विभाग के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं आंदर के मदेशीलपुर पंचायत भवन में एवं बलिया पंचायत के बंगरा उज्जैन स्थित राजकीय मध्य सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ कुणाल कुमार व सीओ रामेश्वर राम की अध्यक्षता में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर योजनाओं की जानकारी दी गई।