परवेज अख्तर/सिवान: सड़क सुरक्षा अभियान अंतर्गत शनिवार को आंदर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बरवा परिसर में प्राधानाध्यापक राममनोहर पाठक की अध्यक्षता में कक्षा एक लेकर आठ तक के बच्चों को सड़क दुर्घटना से बचने व यातायात नियम का पालन करने के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता लाने के लिए प्रधानाध्यापक राममनोहर पाठक ने बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय हमेश सावधानी बरतनी चाहिए।
जब छुट्टी होती है तो दौड़कर या तेजी में घर नहीं जाएं।जल्दबाजी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। यातायात नियमों का पालन करने से हम सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर आपकी थोड़ी सी लापरवाही या मनमानी घरवालों की आंखों में जिंदगी भर के लिए आंसू दे सकती है। इस जागरुकता अभियान के दौरान धर्मेंद्र चौधरी,पूनम, प्रियंका सिंह,शबनम परवीन, कुमारी रिंकी,रंभा कुमारी, सुनील कुमार त्रिपाठी, राजकुमारी,अनुपमा द्विवेदी ने भी सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डाला।