सिवान: विश्व एड्स दिवस पर एड्स की पहचान व बचाव की दी गई जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जेडए इस्लामिया पीजी कालेज एवं तरवारा स्थित मजहरुल हक कालेज के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर एड्स से बचाव तथा पहचान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डा. अबुल हयात ने किया। उन्होंने एचआइवी कैसे फैलता है, एचआइवी और एड्स का क्या महत्व है, इसके बचाव के क्या तरीके हैं इस पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में शामिल राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया। इस मौके पर विनोद कुमार, मो. सादिक फैजान, अब्दुर रहमान, विक्की कुमार कुशवाहा, आफताब अंसारी, मो. जैद, रजी अहमद, विमल कुमार, इफत परवीन, शीबा परवीन, नेहा परवीन, नाजनीन परवीन, अरुबा लबीब, मो. उमर आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं तरवारा स्थित मजरुल हक कालेज में रेड रिबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम व कल्याण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार सिंह तथा संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह रेड रिबन का नोडल आफिसर प्रोफेसर अवधेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र- छात्राओं सहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है।

बीमारी से बचना है, बीमार से नहीं। इससे पीड़ित के साथ वहीं व्यवहार करना है, जो एक आम आदमी के साथ होता है। इस बीमारी से बचने का जो उपाय बताया गया है उसका पालन सभी युवा और युवतियों को करना चाहिए और दुसरों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए तभी हम एड्स जैसे महामारी को हरा सकते हैं इस मौके पर कुमार श्याम, धनंजय कुमार सिंह, राम इकबाल महतो, गौरीशंकर गुप्ता, ब्रजेश कुमार राम, नाजिया प्रवीन, पूजा कुमारी, रूबी खातून, गुड़िया कुमारी,अमृता कुमारी, मनीषा कुमारी, पूजा कुमारी और निभा कुमारी आदि उपस्थित थीं।