सिवान: सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत

0
  • काम कर वापस घर जाने के दौरान हुआ हादसा
  • शव के पहुचते हीं गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के चकरी बाजार में शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी के डॉक्टर ने गंभीर स्थित में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के खुजवा गांव निवासी 50 वर्षीय अली हुसैन उर्फ डिस्को आंदर बाजार में कपड़ा सिलाई का काम करता था। सिलाई का काम खत्म कर वह शनिवार की देर शाम वापस घर जा रहा था। तभी रास्ते में अनियंत्रित स्कार्पियो ने उसकी बाइक में तेज ठोकर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों का कहना था कि स्कार्पियो व बाइक की टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि उसे सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे घटनास्थल से उठाकर आंदर पीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी के डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्कार्पियो चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान कर उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां शनिवार की रात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद उसके परिवार में चीत्कार मच गया। ग्रामीणों की माने तो वह अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी रूबी हजारा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चार पुत्र और एक पुत्री है। जिसमें अमजद अली, मुमताज अली, मुर्तुजा अली, इरशाद अली, पुत्री बेबी शामिल हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।