परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन स्थित प्लेटफार्म नंबर एक पर 6 फरवरी की दोपहर 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन का कोच डिस्प्ले गलत चलने के मामले में स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार के लिखित शिकायत पर सोमवार को अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी। विभाग द्वारा जांच कर इसकी रिपोर्ट सौंप जाएगी।
विज्ञापन
		
इसमें जो दोषी होगा उनपर कार्रवाई की जाएगी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि कोच डिस्प्ले गलत चलने के कारण ट्रेन को पांच मिनट के ठहराव की जगह नौ मिनट रोक गया था। इसमें मेरा द्वारा लिखित शिकायत की गई इस पर जांच शुरू हुई है।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














