परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के दौरान गत बैठक में दिए गए आदेश के अनुपालन के संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों से बिंदुवार समीक्षा की गई। तदोपरांत कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में क्षमता के अनुसार शत-प्रतिशत नामांकन कराने, प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना का लक्ष्य के विरूद्ध सत्यापन करने, विद्यालयों का प्रभावी निरीक्षण करने के साथ-साथ सभी प्रखंडों में अवस्थित विद्यालयों के रंगरोगन किए जाने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
साथ ही निर्देशित किया गया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत यूडीआइडी कार्ड बनवाने हेतु सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करने की बात कही गई। विद्यालयों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बैठक में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे।