सिवान: धान अधिप्राप्ति को ले जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक में दिए गए निर्देश

0

धान बिक्री को लेकर अबतक 8658 किसानों ने कराया है पंजीकरण

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समारहणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को ले जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक के दौरान सर्वप्रथम धान खरीदारी की समीक्षा में पाया गया कि 98 पैक्स का चयन किया गया है, इसमें से अधिकतर के द्वारा खरीदारी नहीं की गई है। इसमें खराब स्थिति को लेकर डीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों व प्रखंड कृषि पदाधिकारियों का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण को निर्देशित किया गया। निर्देश दिया गया कि जो भी पैक्स अबतक की खरीदारी शुरू नहीं कर पाए हैं, उन्हें नोटिस निर्गत करते हुए धान की खरीदारी करने व साप्ताहिक समीक्षा करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो दिनों के अंदर शेष पैक्सों का भुगतान करने के निर्देश :

बैठक के दौरान धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला में किसानों के पंजीकरण को लेकर अद्यतन जानकारी ली गई।डीसीओ ने बताया कि धान बिक्री को लेकर अबतक 8,658 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। इसमें मैरवा, लकडी नवीगंज एवं पचरुखी में पंजीकरण बहुत कम हुआ है। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पिछले वर्ष के पंजीकरण के आधार पर प्रखंडवार तुलनात्मक विवरणी तैयार करने को निर्देश दिए। क्रय की गई धान के विरुद्ध भुगतान की समीक्षा में पाया गया कि 125 पैक्स के द्वारा धान की खरीदारी की गई है, परंतु 91 पैक्स का ही भुगतान किया गया है। इस संबंध में निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर शेष का भुगतान करना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी व को-आपरेटिव बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।