✍️परवेज अख्तर/सिवान: दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था संधारण और शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा की संय़ुक्त अध्यक्षता में पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिए गए। डीएम ने साफ तौर पर कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान माहौल खराब करने वालों पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अफवाह फैलाने वाले व इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक पोस्ट प्रसारित करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। सभी पूजा पंडालों के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य किया गया है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर स्थलों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। सदर एसडीओ सुनील कुमार, महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी रोचना माद्री एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विगत त्योहार के अवसर पर उत्पन्न हुई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी बिंदुओ, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर सतत निगरानी रखें। शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध पूर्व से ही धारा 107, 110 के तहत कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक संख्या में बंध पत्र निर्गत करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि किस थाना के द्वारा कितने शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। वहीं सभी पूजा पंडालों में आयोजकों द्वारा अनिवार्य रूप से सीसी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए गए।
ड्रोन कैमरे से हाेगी दुर्गा पूजा की निगरानी :
डीएम ने बताया कि दुर्गा पूजा पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। एसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में सादे लिबास में अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूजा समितियों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करते हुए आइडी प्रूफ लेकर ही लाइसेंस निर्गत करने के निर्देश दिए। कहा कि पूजा के दौरान डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। डीजे बजाने पर डीजे संचालक व संबंधित पूजा समितियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को सभी पूजा पंडालों में लगने वाले विद्युत उपकरण व तारों की जांच करने के का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो। बैठक में एडीएम जावेद अहसन अंसारी, विशेष कार्य पदाधिकारी आयुष अनंत, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार, सदर एसडीपीओ फिरोज आलम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी उपस्थित थे।