परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों में प्री-फैब स्ट्रक्चर बनाने को लेकर निर्देश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी किए निर्देश में बताया है कि विद्यालयों के निरीक्षण/अनुश्रवण एवं कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण की वजह से विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि देखी जा रही है। वहीं कई विद्यालयों में छात्रों को बैठाने के लिए जगह कम पड़ जा रही है। ऐसे में या तो छात्रों के लौटाने की स्थिति बन जा रही है अथवा विद्यालय का संचालन दो शिफ्ट में किया जा रहा है।
इससे निपटने के लिए यह निर्णय लिया गया है। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान यह भी बात सामने आई है कि भांति-भांति के अधूरे पड़े भवन व कमरें हैं। पूर्व में यह कार्य 12वें वित्त आयोग अथवा स्थानीय विधायक निधि इत्यादि से प्रारंभ किया गया था। किंतु कतिपय कारणवश निर्माण अधूरा रह गया। इन अधूरे कमरों को प्री-फैब स्ट्रक्चर अथवा पक्के कार्य के तहत पूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्री-फैब स्ट्रक्चर की आवश्यकता को सूचीबद्ध करते हुए यथासंभव स्थानीय विद्यालय कोष से पूरा करें। वहीं शेष राशि हेतु आवंटन की मांग करें।