परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की सेंटअप परीक्षा जिले के सभी इंटर स्कूलों व कालेजों में सोमवार से शुरू हाेगी। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी भी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर शहर के डीएवी हाईस्कूल सह इंटर कालेज में उत्तर पुस्तिका व कापी का वितरण किया गया। इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा 21अक्टूबर तक आयोजित होगी। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इंटर सेंटअप परीक्षा में करीब 45 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सेंटअप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 से वंचित हो सकते हैं। वहीं बिहार बोर्ड ने प्लस टू स्तर के सभी स्कूलों व इंटरमीडिएट कालेजों को अपनी सुविधानुसार इंटर की सेंटअप की सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है।
पास होने पर बोर्ड परीक्षा में हो सकेंगे शामिल :
जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा की तर्ज पर ही सेंटअप परीक्षा ली जाएगी। इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सेंटअप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। यही नहीं, जो छात्र सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा में पास नहीं होंगे, वे मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। फेल होने वाले छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।