सिवान: इंटरमीडिएट की सेंटअप की परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों के इंटर कालेजों में मंगलवार को इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा आरंभ हुई। इसकाे लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। परीक्षार्थी समय से पूर्व अपने इंटर कालेजों में पहुंच गए थे। वहीं परीक्षा को लेकर कालेज प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई थी। जानकारी के अनुसार बसंतपुर प्रखंड के चार उच्चतर विद्यालयों में इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा प्रारंभ हो गई। पूरे प्रखंड में साइंस के 1386 तथा आर्ट से 462 कुल 1848 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। बसंतपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुल 1206 परीक्षार्थियों में विज्ञान के 882 तथा कला से 324, उच्च माध्यमिक विद्यालय करचोलिया में कुल परीक्षार्थी 125 परीक्षार्थी इसमें विज्ञान के 104 तथा कला से 21 परीक्षार्थी शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय समरदह में कुल परीक्षार्थी 365 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें विज्ञान के 280 तथा कला के 85 शामिल हैं। वहीं उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखपुरा में कुल 152 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें विज्ञान के 120 तथा कला से 32 शामिल हैं। यह जानकारी जानकारी प्राचार्य विजय शंकर पांडेय, राजकुमार, राजू कुमार सिंह तथा अख्तर हुसैन ने दी। बसंतपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिले में सबसे अधिक परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा भगवानपुर हाट, महाराजगंज, दारौंदा, मैरवा, बड़हरिया, सिसवन समेत अन्य प्रख्ंडों में इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा आरंभ हुई।