सिवान: 14 वें वर्षगांठ पर जांच शिविर का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: स्माइल केयर डेंटल क्लीनिक का शुक्रवार को 14 वां वर्षगांठ मनाया गया। इस मौके पर दंत चिकित्सक मो. मुमताज अहमद पूरे होने पर मुफ्त डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन शहर के बबुनिया रोड स्थित उनके क्लीनिक में किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाएं दी गई। इस अवसर पर मोहम्मद मुमताज अहमद ने मुख संबंधित बीमारियों से कैसे बचा जाए इस पर जानकारी देते हुए कहा कि भोजन करने के बाद अच्छी तरह कुल्ला करें और दांतों का मसाज करें,फास्ट फूड का सेवन, बहुत ठंडा या दातों में चिपकने वाले पदार्थों के सेवन से भी बचें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस प्रकार के खाद्य पदार्थ दातों में चिपक जाते हैं जो दांतों को क्षति पहुंचाते हैं। अगर आदमी खाना खाने के तुरंत बाद अच्छी तरह कुल्ला करे तो खाद्य पदार्थ दांतों में नहीं चिपक पाते हैं। इससे पैरिया एवं अन्य दांत संबंधी बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर डा. मोहम्मद यूसुफ, डा. रिजवान आलम, आफताब आलम, उदय कुमार, अधिवक्ता कुमार राजीव रंजन, डा. आजाद आलम, डा. जहीरुद्दीन, डा. पंकज कुमार गुप्ता, एजाज अहमद, डा. हजरत आलम, मंसूर आलम, डा. फैयाज उर रहमान समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।