दुर्गा पूजा को ले भगवानपुर हाट व हसनपुरा में हुई शांति समिति की बैठक, दिए कई कई निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान: दुर्गा पूजा व दशहरा को ले मंगलवार को भगवानपुर हाट एवं एमएच नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पूजा पंडाल निर्माण कराने वालों को लाइसेंस लेने, लाइट की व्यवस्था रखने, आर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध लगाने, पूजा को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा शरारती तत्वों पर नजर रखने की बात कही गई। जानकारी के अनुसार भगवानपुर हाट थाना परिसर में एसडीओ रोचना माद्री की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था का पूजा है। पूजा को शांति पूर्वक संपन्न करना समाज का दायित्व होता है। सभ्य समाज की पहचान किसी भी सामूहिक आयोजन को शांति पूर्वक संपन्न करना होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने वाले को बक्शा नहीं जाएगा।
बैठक में सभी पूजा पंडाल में अग्नि शामक, सीसी कैमरा, अनुज्ञप्ति लेने का निर्देश दिया गया। पूजा पंडाल में बिजली का अस्थाई आपूर्ति के लिए बिजली विभाग से अनुमति लेने का निर्देश दिया। साथ ही यातायात बाधित किसी भी स्तर पर नहीं होना चाहिए। एसडीओ ने सख्त निर्देश दिया कि पूजा के दौरान डीजे बजाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा। बैठक में सीओ रंधीर कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान, उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, मनोज साहनी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। वहीं एमएच नगर थाना परिसर में बीडीओ राजेश्वर राम, ईओ हरिश्चंद्र कुमार, सीओ प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूजा पंडाल बनाने वालों को लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी गई। साथ ही समय पर प्रतिमा विसर्जन करने की सलाह दी गई। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू, राजद नेता जयप्रकाश यादव, मोतीलाल प्रसाद, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।