सिवान: फाइलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए दवा का सेवन जरुरी : डा. मो. नेसार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) राउंड में छूटे हुए लाभुकों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं व कर्मियों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया। इस दौरान करीब 258 छात्र-छात्राओं को दवा का सेवन कराते हुए एमओआईसी डा. मो. नेसार ने फाइलेरिया हाथी पांव जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए दवा का सेवन करने पर जोर दिया। कहा कि कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, इससे ग्रसित होने पर यह लोगों को विकलांग तक बना देता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फाइलेरिया के हो जाने के बाद इलाज संभव नहीं है, इसलिए इससे लोगों को बचाने के लिए जन जागरूकता कर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया जाना जरूरी है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. एमआर रंजन ने बताया कि आमतौर पर फाइलेरिया का संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है। इससे शारीरिक अंगों में असामान्य सूजन होती है और सामाजिक दंश भी झेलना पड़ता है। यह एक घातक रोग है जिससे पांच वर्षों तक साल में एक बार दवा सेवन कर बचा जा सकता है। मौके पर शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं व कर्मी उपस्थित थे।