सिवान: जाप कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल कार्यक्रम किया समाप्त

0
hadtal

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के विद्युत कार्यालय के समीप जाप कार्यकर्ता अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठे थे. जहां मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने वरीय पदाधिकारियों के आश्वासन पर अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दिया. भूख हड़ताल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव उर्फ धूप यादव ने किया. उन्होंने बताया कि हमारी पांच मांगे बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ, बाढ़ प्रभावित को पर्याप्त राहत चलाओ, ओबीसी आरक्षण जारी रखो, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण पर रोक लगाओ और पार्टी के राष्ट्रीयध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को रिहा करो यही हमारी पांच मांगे थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूख हड़ताल के दौरान कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर और डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर जमकर नारेबाजी किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीयध्यक्ष जन जन के नेता गरीबों के मसीहा हैं. यह समय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हमारे नेता गरीबों का मसीहा बनकर खड़े रहते हैं. लोगों को उनकी तलाश है. इस मौके पर पार्टी के महिलाअध्यक्ष पूनम सिंह, रेहान अली, अरविंद यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, विक्रमा यादव, राहुल कुमार गुप्ता, अभिमन्यु यादव, संतोष यादव, शैलेश कुमार, शमशेर अंसारी, जितेंद्र कुमार यादव, मोहम्मद बबलू, अजीत गिरी, उपेंद्र कुमार यादव, राजन कुमार, साहेब हुसैन उर्फ डब्लू, संजय रानीपुरी आदि लोग मौजूद थे.