सिवान: इस्लामिया कॉलेज में जश्न-ए-नैक कार्यक्रम आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय स्थित जेडए इस्लामिया पीजी कालेज ने नैक मूल्यांकन में बी रैंकिंंग हासिल कर जिले का पहला महाविद्यालय बनने का गौरव हासिल किया है। इसको लेकर बुधवार को महाविद्यालय में जश्न-ए-नैक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खानकाह मुनमिया के प्रो. हजरत मौलाना शमीमुद्दीन मुनअमी ने की। अपने संबोधन में कुलपति ने कहा कि जेडए. इस्लामिया महाविद्यालय जयप्रकाश विश्वविद्यालय का गौरव है। नैक द्वारा बी ग्रेड मिलने से पूरे विश्वविद्यालय का मान बढ़ा है। इसके पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. फारूक अली, कुलसचिव प्रो. डा. रवि प्रकाश बबलू, महाविद्यालय के शासी निकाय सचिव जफर अहमद गनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कुलपति ने कहा कि पहले ही प्रयास में बी ग्रेडिंग हासिल करना अच्छी बात है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जफ़र अहमद गनी ने कहा कि महाविद्यालय को स्वर्ण जयंती वर्ष में नैक द्वारा बी ग्रेड मिलना बड़ी बात है। इस अवसर पर हमारा संकल्प है कि अगली बार हम ए ग्रेड हासिल करेंगे। कार्यक्रम में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह, प्राध्यापक प्रो. आशा कुमारी, प्रो. इदरीश आलम, प्रो. अशोक प्रियंवद, प्रो. जितेंद्र वर्मा, प्रो. तनवीर, प्रो. इरम इलताफ, प्रो. खान, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे, प्रो. चक्रपाणि दत्त द्विवेदी, पूर्व प्राचार्य सत्यदेव सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. मो. इकबाल जावेद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।