सिवान: बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने का जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

0

परवेज अख्तर/सिवान: भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती पर जिला जदयू द्वारा प्रखंडों में अभियान चलाकर आमजनों को जागरूक किया गया। इस दौरान बाबा साहब के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया। इस संबंध में जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि बाबा साहब के संविधान ने सभी को हक व अधिकार देने का कार्य किया। देश के निर्माण व विकास में संविधान का महत्वपूर्ण योगदान है। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार करने में जुटी है। वहीं प्रदेश सचिव उमेश ठाकुर, मुतुर्जा अली कैसर, राजेश्वर चौहान ने संयुक्त रुप से कहा कि आज भाजपा के कारण जनहित में लिखा गया बाबा साहब के द्वारा संविधान के साथ-साथ देश का लोकतंत्र भी खतरे में है। इसको बचाने के लिए बाबा साहब को मानने वाले लोगों को आगे आना होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा विपक्ष एकजुट है। इसलिए भाजपा पूरी तरह से भयभीत है। आरक्षण के बल पर ही अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति और महिलाएं जिला में मेयर, चेयरमैन, प्रमुख, मुखिया आदि बनकर जनता की सेवा कर रहीं हैं। यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है। मौके पर नंदलाल राम, बबलू चौहान, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, संजय राम, लालबाबु कुशवाहा, विनोद श्रीवास्तव, संतोष कुंवर, अमित कुमार, फरीद अंसारी, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर शहर के जेपी चौक स्थित आदर्श वीएम मध्य विद्यालय में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। सभा की अध्यक्षता करते हुए अजय पासवान ने कहा कि आज बाबा साहब का कथन सत्य होते दिख रहा है। मौके पर डा. इंद्रमोहन, श्रीराम दास, राजदेव राम, अरुण कुमार ललन बैठा, आलोक बौद्ध सहित अन्य लोग उपस्थित थे।