परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह में रविवार को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान परिषद के उप सभापति सलीम परवेज का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सलीम परवेज ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू जननायक कर्पूरी ठाकुर की सोच नीति एवं आदर्शों पर चलती हैं।
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को पटना स्थित बापू सभागार धूमधाम से मनाने का निर्णय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने लिया है, इसको लेकर हम लोग पार्टी के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में बापू सभागार पटना में लेकर चलेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित महादलित, पिछड़ों,अतिपिछड़ों का समावेशी विकास कर उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए जो काम विगत 17 वर्षों में किया है उसका कोई दूसरा उदाहरण स्वतंत्रत भारत में नहीं है। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, अब्दुल करीम रिजवी,अमीरूल्लाह सैफी,उमेश ठाकुर,इकराम खान, मुर्तजा अली पैगाम आदि उपस्थित थे।