परवेज अख्तर/सिवान: जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने की। बैठक में एक सितंबर को शहर के जैन स्वीट्स से जेपी चौक तक मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेश में कराए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। बैठक में सर्वसम्मति ने निर्णय लिया गया कि जाति आधारित गणना का विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी के चेहरे को बेनकाब करने के लिए उनकी पोल खोलने के लिए ‘पोल खोल अभियान चलाया जाएगा।
इसके तहत एक सितंबर से पांच सितंबर तक संध्याकाल में जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस/ कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा तथा सात से 12 सितंबर तक यह आयोजन सभी प्रखंड मुख्यालयों में होगा। बैठक मे अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मुर्तुजा अली कैसर, पार्टी के वरिष्ठ नेता विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु बाबू, पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल, राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी, सैयद नजमुल होदा, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, मुर्तुजा अली पैगाम, सत्येंद्र ठाकुर, अनवर सिवानी आदि शामिल थे।