सीवान जूनियर बालिका रग्बी फुटबॉल टीम राज्य चैम्पियनशि में भाग लेने पहुंची दरभंगा

0
football

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा दरभंगा के लहरिया सराय में 13 मई 2022से 15मई 2022तक आयोजित राज्य जूनियर अंडर 18 बालिका रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सीवान जिला रग्बी फुटबॉल टीम दरभंगा रवाना हो गई. जिला रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 13 मई से 15 मई 2022 तक आयोजित चैंपियनशिप में सीवान की 14 सदस्यीय जूनियर बालिका टीम लहरिया सराय पहुंच चुकी है. इन खिलाड़ियों का चयन मैरवा प्रखंड के हिमेश्वर स्पोर्ट्स कंपलेक्स रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल मैदान में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस टीम के मैनेजर अमित कुमार जायसवाल बनाये गए है. टीम की कोच अमृता कुमारी है. जिला सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई के मुख्य कोच एवं संस्थापक संजय पाठक के नेतृत्व में इस टीम का गठन किया गया. चयनित टीम इस प्रकार है गुल्ली कुमारी, सिमरन परवीन, रूबी कुमारी, शिवांगी कुमारी, अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी, अंशु कुमारी, निक्की कुमारी, कुमारी तानिया मिश्रा, शिबू कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी शामिल हैं. जिला सचिव ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि संजय पाठक के संरक्षण में चयनीत खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया.

इस चयनित टीम को सीनियर राष्ट्रीय रग्वी खिलाड़ी प्रियंका कुमारी ने प्रशिक्षित कर खेल के गुर सिखाए हैं. सभी खिलाड़ी विभिन्न प्रखंडों से हैं जो रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के आवासीय केंद्र में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं. इधर रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने बताया की इस राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बिहार राज्य जूनियर महिला रग्बी फुटबॉल टीम का गठन कर बिहार सरकार द्वारा एक महीने का विदेशी कोच द्वारा प्रशिक्षित कराया जाएगा ताकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार को पदक प्राप्त हो सके.