परवेज अख्तर/सिवान: जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। 23 दिसंबर से कालाजार मरीज खोज अभियान की शुरूआत की जायेगी। आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर कालाजार मरीजों की पहचान की जायेगी। रोगी खोज के दौरान 15 अथवा 15 दिनों से अधिक बुखार से पीड़ित व्यक्ति जिन्होने बुखार के दौरान मलेरिया की दवा अथवा एन्टीबायोटिक दवा का सेवन किया हो एवं उसके बाद भी बुखार ठीक न हुआ हो, भूख की कमी एवं उदर का बड़ा होना जैसे लक्षण हो उन्ही व्यक्तियों की जांच आरके 39 कीट द्वारा किये जाने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को रेफर किया जाना है। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर एमआर रंजन ने बताया कि खोजी अभियान के तहत लाया गया मरीज यदि जांचोपरांत कालाजार पॉजिटिव पाया जाता है तो सरकार की ओर से सूचक को एक हजार रुपए दिया जायेगा।
विज्ञापन