परवेज अख्तर/सिवान: शारदीय नवरात्र के सप्तमी पर रविवार को अलग-अलग जगहों पर हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूजा स्थल से चलकर नजदीक के नदी व तालाब के पास पहुंच जलभरी कर पुन: पूजा स्थल पर पहुंची। इस दौरान मां के जयकार व देवी गीतों से वातावरण गूंज उठा। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज प्रखंड के खानपुर खैरांटी में कलश यात्रा निकाल गई जो हुसैनगंज बाजार होते हुए सिरोही तालाब में पहुंच जल भरी की गई । इसके बाद पूजा स्थल पर पहुंची जहां पूजा अर्चना के बाद मां का पट खोला गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पानी व शर्बत की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर मुखिया टुन्ना अंसारी, पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, रंजन साह, अजय साह, कुंदन यादव, रवि शर्मा, विकेश शर्मा व कन्हैया साह समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे। वहीं दूसरी ओर दरौली प्रखंड के विश्वनिया में काली मां मंदिर से दुर्गा पूजा समिति सदस्य रणधीर कुमार के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बसवापुर होते हुए घुसी घाट पहुंच झरही नदी से जल भरकर पुन: मंदिर पहुंची। इसके बाद पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन किया। नवीन कुमार ने बताया कि काली माता मंदिर प्रांगण में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।