सिवान: शिव महापुराण कथा को ले निकली कलश यात्रा, वातावरण हुआ भक्तिमय

0

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी नगर पंचायत के योगियाडीह स्थित हेमेश्वर परमधाम मंदिर में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा को ले गाजे-बाजे के साथ बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा योगियाडीह स्थित खाकी बाबा योगी बाबा के स्थान से आरंभ होकर योगियाडीह, गुठनी बाजार, गुठनी चौराहा, सेलौर चट्टी, ममौर, बसुहारी, बलुआ होते हुए ग्यासपुर सरयू नदी पहुंची जहां काशी से पधारे आचार्यों द्वारा गंगा पूजन कर जल भरा गया। उसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची। मंदिर के पुजारी कुसुम बाबा ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह से दोपहर तक शिव महापुराण का पारायण व दोपहर से शाम तक महारुद्राभिषेक काशी से आए आचार्यों द्वारा किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही शाम को कथावचिका अनुराधा तिवारी द्वारा शिव महापुराण का कथा सुनाया जाएगा। आचार्य विनय कुमार द्विवेदी नें बताया कि श्रावण मास विशेष कर के शिवजी को प्रिय होता है। सौभाग्य से इस वर्ष पुरुषोत्तम मास भी श्रावण मास में ही पड़ गया है। इसीलिए शिवजी की विशेष आराधना का विशेष महत्व है। इसीलिए यहां शिवमहापुराण का परायण के साथ शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 13 अगस्त तक चलेगा।

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि अधिक मास में शिव पूजन करने से करोड़ गुना फल प्राप्त होता है। यदि किसी कारणवश शिव पूजन नहीं हो सका तो शिव महिमा श्रवण से भी लाख गुना फल प्राप्त होता है। शिव भक्तों के दर्शन व उनके सेवा का भी पुण्य बताया गया है। इस मौके पर सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम के महंत रघुनाथ दास महाराज, आचार्य ओमप्रकाश मिश्र , शैलेंद्र दुबे, बादशाह सिंह, विनोद सिंह, श्यामनारायण सिंह, अभिषेक दुबे टिंकी, वार्ड पार्षद अजय दुबे, निर्भय शुक्ल उर्फ पप्पू शुक्ल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।