- फतेहपुर में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर तैयारी
- मोदी-योगी लहर के बावजूद वे जीतते आए हैं उमाशंकर
परवेज अख्तर/सिवान: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह को पार्टी ने बलिया जिले के रसड़ा विधानसभा का प्रभारी बनाया है। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि रसड़ा से बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह को पराजित करने के लिए कर्णजीत वहां जाकर रणनीति बनाएंगे। पार्टी आलाकमान ने विधायक को दलबल के साथ अभी से वहां कैम्प करने को कहा है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि रसड़ा से बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह लगातार वहां जीत दर्ज करते आ रहे हैं। एक जाति विशेष पर उनकी काफी पकड़ मानी जाती है जो उस क्षेत्र में बहुल्य हैं। मोदी-योगी लहर के बावजूद वे जीतते आए हैं।
पार्टी ने यह देखते हुए उसी जाति के मजबूत जनाधार वाले विधायक कर्णजीत सिंह को वहां की जिम्मेवारी सौंपी है। टास्क दिया है कि बीजेपी विधायक वहां जाकर बसपा विधायक की हराने के लिए कैंप करें। बता दें कि कर्णजीत सिंह ने दरौंदा उपचुनाव से निर्दलीय जीत दर्ज की थी। इसके बाद बीजेपी ने टिकट दिया जिसमे वे फिर जीत दर्ज कर अपनी लोकप्रियता का सभी को अहसास करा दिया। पार्टी ने यही देख कर्णजीत सिंह को रसड़ा भेज पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की योजना बनाई है। कल यानी मंगलवार को विधायक रसड़ा के लिए रवाना होंगे, इसके लिए रविवार को उन्होंने सीवान के फतेहपुर में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर तैयारी की।