सिवान के बसंतपुर में मिला कोरोना का नया मरीज, लोगों में दहशत

0
siwan ke basantpur me corona

सिवान :- सिवान में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है यहाँ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है अभी बड़ी खबर सिवान से सामने आ रही है जहां एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि की गयी है ताज़ा अपडेट के मुताबिक सिवान के बसंतपुर के 40 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वास्थ विभाग के मुताबिक अधिकतर कोरोना के केस बाहर से आये लोगों से फ़ैल रहा है जिसको लेकर लोगों में काफी डर है की कहीं कोरोना उन्हें भी न हो जाये। लेकिन इसको लेकर सरकार सभी प्रकार की सावधानियां बरत रही है जितने भी लोग बाहर से आ रहें हैं उन्हें 14 दिनों के लिए कॉरेन्टाइन सेंटरों में रखा जा रहा है जिससे की कोरोना न फैले।

corona paitent list

बिहार में अब तक कुल 23 की मौत

बिहार में अब तक कुल 1520 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में अब तक 23 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बेगूसराय और खगड़िया के रहने वाले एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई है। इसके साथ ही खगड़िया में अब तक सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

बिहार में पटना, सीवान, बेगूसराय, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा भागलपुर, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में अभी भी कुल 2329 केस एक्टिव हैं।