सिवान :- सिवान में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है यहाँ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है अभी बड़ी खबर सिवान से सामने आ रही है जहां एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि की गयी है ताज़ा अपडेट के मुताबिक सिवान के बसंतपुर के 40 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
स्वास्थ विभाग के मुताबिक अधिकतर कोरोना के केस बाहर से आये लोगों से फ़ैल रहा है जिसको लेकर लोगों में काफी डर है की कहीं कोरोना उन्हें भी न हो जाये। लेकिन इसको लेकर सरकार सभी प्रकार की सावधानियां बरत रही है जितने भी लोग बाहर से आ रहें हैं उन्हें 14 दिनों के लिए कॉरेन्टाइन सेंटरों में रखा जा रहा है जिससे की कोरोना न फैले।
बिहार में अब तक कुल 23 की मौत
बिहार में अब तक कुल 1520 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि प्रदेश में अब तक 23 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बेगूसराय और खगड़िया के रहने वाले एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई है। इसके साथ ही खगड़िया में अब तक सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
बिहार में पटना, सीवान, बेगूसराय, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा भागलपुर, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में अभी भी कुल 2329 केस एक्टिव हैं।