परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के श्रीनगर स्थित आवास पर गुरुवार को जदयू नेता उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंसूर आलम, प्रदेश महासचिव अब्दुल करीम रिज़वी, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद व बरहरिया नगर परिषद के चेयरमैन नसीम आलम ने संयुक्त रूप से रक्षाबंधन त्योहार की शुभकामना दी। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
विज्ञापन
कहा कि बिहार सरकार द्वारा अल्पसंख्यक के उत्थान के लिए जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। वह तय समय से पूरा हो। उन्होंंने कहा कि अब तक जिन कब्रिस्तानों की घेराबंदी नहीं हो सकी है, उसको जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कृत संकल्पित है।

















