सिवान: जिले में धड़ल्ले से बिक रही है शराब

0
sharab

सेवन के बाद कच्ची शराब शरीर पर डालती है प्रतिकूल प्रभाव

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के कई थाना क्षेत्रों में धड़ल्ले से कच्ची शराब बनायी व उसकी बिक्री की जा रही है। कार्रवाई न होने के कारण कारोबारियों में न तो कानून का डर व्याप्त है और न ही पुलिस प्रशासन का। लिहाजा कारोबारियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और सभी शिकायत करने वालों पर जानलेवा हमले की धमकी तक दे डालते हैं। रविवार को हुई घटना भी पुलिस की लापरवाही का ही परिणाम माना जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि यदि समय रहते पुलिस शराब कारोबारियों पर ध्यान दी होती तो चार लोगों की जान जाने से बचायी जा सकती थी। जानकारों की मानें तो जिले में शराब पीने से यह पहली मौत नहीं है बल्कि कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। दरअसल खुलेआम बिकने वाली शराब में बनाते समय मानकों को ध्यान नहीं रखा जाता है। शराब में नशा अधिकाधिक मात्रा में हो इसको लेकर हानिकारक सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है। इधर शराबी द्वारा शराब सेवन के बाद उसके शरीर पर धीरे-धीरे प्रतिकूल प्रभाव डालने लगती है और आखिरकार एक दिन उसकी मौत हो जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के गुठनी दरौली से सटे दियारा क्षेत्र में कच्ची शराब बनायी जाती है और उसकी बिक्री भी की जाती है। जबकि दूसरे प्रदेशों से तस्करी कर लायी गयी शराब कारोबारियों द्वारा जिले के किसी भी गांव में आसानी से उपलब्ध करा दी जाती है। हालांकि पुलिस कभी-कभी इन कारोबारियों को पकड़ने में कामयाबी भी हासिल करती है।