✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बदमाशों के खिलाफ एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के तेवर सख्त दिख रहे हैं। पुलिस पिछले पांच साल में पूरे जिले में हत्या समेत अन्य संगीन वारदातों में शामिल रहे बदमाशों की कुंडली बनाने में जुटी है। अगर इन मामलों में कोई जमानत पर है या कोर्ट से बरी भी हो गया है, ऐसे बदमाशों की भी डिटेल पुलिस जुटा रही है। जमानत पर चल रहे बदमाशों के बारे में यह पता लगाया जा रहा है कि इन दिनों उनकी क्या गतिविधि है। उनका कहां आना-जाना है। किन-किन लोगों के साथ उनका उठना-बैठना है। जेल से बाहर आने के बाद फिर अपराध किया या नहीं। उनका नाम, पता व मोबाइल नंबर भी पुलिस इकट्ठा कर रही है। बता दें कि पिछले दिनों मिटिंग के दौरान थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के टाप-टेन बदमाशों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया था। पुलिस जिले के सभी वार्डो के बदमाशों के इतिहास को खंगाल रही है। पुलिस शहर से लेकर गांवों तक बदमाशों की सूची तैयार कर रही है। वहीं सूची तैयार होने के बाद एसपी को सौंपी जाएगी। इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो बदमाशों की सूची उपलब्ध होने से अपराध पर भी अंकुश लगेगा। पुलिस ऐसे बदमाशों तक असानी से पहुंच सकेगी।
क्या कहते हैं जिम्मेदार :
गांव और वार्डवार बदमाशों की सूची तैयार की जा रही है। पुलिस टीम ऐसे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस पहल से जिले में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा।
श्री शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान