सिवान: भगवान धन्वंतरि व कुबेर की हुई पूजा, देर रात तक बाजार रहे गुलजार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के मौके पर धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भगवान धनवंतरी व कुबेर की पूजा हुई। पूजा के पूर्व धनतेरस पर नए सामान की खरीदारी की परंपरा को लोगों ने निभाते हुए बाजार में बर्तन, झाड़ू, आभूषण, इलेक्ट्रानिक्स, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा व मिठाई आदि की दुकानों पर खरीदारी की। आर्थिक मामलों के जानकारों की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस बार धनतेरस पर अच्छा कारोबार हुआ है। वहीं देर रात तक बाजार में लोग खरीदारी को जमे रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जमकर हुई धन वर्षा, 80 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार :

धनतेरस पर सोना-चांदी व अन्य धातु खरीदने की परंपरा रही है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन धातु घर लाने पर धन संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है एवं इसे शुभ माना जाता है। अधिकतर लोग सोना चांदी को प्राथमिकता देते हैं। शुक्रवार को धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषणों पर शोरूम में विशेष छूट दी गई थी। अधिकतर शोरूम वाले बनाने के चार्ज पर छूट दिए थे। जानकारों द्वारा बाजार में 80 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं इसके अलावा लोग धातु का सामान खरीदना भी पसंद किया। इसके लिए कांसा पीतल के अलावा स्टील व एल्यूमिनियम से बनी थाली, गमला, डेक्ची, कटोरा, कढ़ाई, लोटा, ग्लास समेत अन्य बर्तन, रसोई घर में प्रयोग में आने वाले सामान, पूजा के लिए घंटी, धूपदानी, आदि जरूरत के सामानों की खरीदारी की।

बाइक व इलेक्ट्रिक स्कूटी की भी हुई बिक्री :

शहर के बाइक व स्कूटी शोरूम में भी जमकर खरीदारी हुई। नामी कंपनी हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी कंपनी के पेट्रोल बाइक व स्कूटी लेने के लिए लोग पहुंचे। पेट्रोल की कीमत अधिक होने के कारण इलेक्ट्रानिक्स स्कूटी को भी लोग महत्व दे रहे हैं एवं पिछले वर्षों की तुलना में इस साल इलेक्ट्रिक स्कूटी की मांग अधिक रही।

इलेक्ट्रानिक्स दुकानों में रही रौनक :

शहर के मोबाइल, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, लैपटाप समेत अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामग्री की दुकानों में भी धनतेरस पर भीड़ रही। एलजी, समसंग, पानासोनिक, सोनी, एमआइ, ओप्पो, लिनेवो, डेल समेत अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रानिक्स सामान की मांग अधिक रही। शहर के मेन रोड समेत अन्य मार्केट क्षेत्र के शोरूम व दुकानों में पहुंचकर लोगों ने खरीदारी की।

कार व अन्य चारपहिया वाहनों का बाजार गर्म :

धनतेरस पर विभिन्न कंपनियों की कार एवं चार पहिया वाहनों की भी खरीदारी की गई। शहर के कार शोरूम में पहले से ही लोगों ने कार की बुकिंग कर रखा था। कार की चाबी हाथ में लेने के लिए सुबह से ही लोगों का शोरूम में आना शुरू हो गया था। भारी वाहनों के शोरूम में भी बुकिंग हुई थी एवं लोग खरीदारी के लिए पहुंचे।