सिवान: प्रत्येक माह छापेमारी से संबंधित उत्पाद व पुलिस का तुलनात्मक प्रतिवेदन कराएं उपलब्ध : डीएम

0

उत्पाद एवं मद्य निषेध से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में दिए गए निर्देश

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी मुकुल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में उत्पाद एवं मद्य निषेध से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि समीक्षा के क्रम में यह पाया गया है कि उत्पाद से संबंधित मामलों का स्तर समय निराकरण करने हेतु जिला स्तर पर आठ न्यायालय का गठन किया गया है। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन द्वारा बताया गया कि 2023 के मार्च में 1898 मामलों में छापेमारी कराई गई है। इसमें से 503 मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डीएम ने निर्देश दिया गया कि प्रत्येक माह छापामारी से संबंधित उत्पाद एवं पुलिस का तुलनात्मक प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि शराब विनिष्टीकरण हेतु 15 हजार लीटर अवशेष है। इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि विधिवत प्रक्रिया के तहत विनिष्टीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में न्यायालय से संबंधित वादों के बारे में विस्तृत प्रतिवेदन उपस्थापित करें। इस समीक्षात्मक बैठक में एडीएम पीजीआरओ, अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज संजय कुमार, डीसीएलआर सदर शहबाज खान, डीसीएलआर महाराजगंज सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।