परवेज अख्तर/सिवान: दीपावली व आस्था का महापर्व छठ को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी शुरू हो गई है। जिला समाहरणालय सभागार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान छठ घाटों व विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित पर तैयारियों की समीक्षा की गई। डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचलाधिकारियों से बारी-बारी से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अवस्थित छठ घाटों की जानकारी ली। साथ ही खतरनाक (संवेदनशील एवं अति संवेदनशील) छठ घाटों को चिह्नित करते हुए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया। सभी पूजा घाटों की मरम्मति, सौंदर्यीकरण व सुरक्षा को लेकर अधिकारी द्वय ने अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, फागिंग, सीसी कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था, नदी की जलकुंभी हटवाने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं गहरा पानी में श्रद्धालुओं को जाने से बचाने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराने सहित अन्य निर्देश दिए। उन्होंने नदी किनारे वाले प्रखंडों यथा गुठनी, दरौली एवं सिसवन के बीडीओ व सीओ को घाटों पर पर्याप्त मात्रा में गोताखोरों की व्यवस्था करने एवं स्थानीय नाव संचालन का प्रबंध करने के निर्देश दिए। ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
शरारती तत्वों से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की होगी तैनाती :
एसपी ने शरारती तत्वों से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने, क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने पर जोर दिया। साथ ही संबंधित क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुगम एवं सरल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। वैसे छठ घाट जहां अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है, उन घाटों पर व उसके आसपास भीड़ वाले स्थानों पर पटाखा फोड़ने आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ विधि व्यवस्था संधारण करने में स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी, सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, महाराजगंज एसडीओ रोचना माद्री सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं नगर पंचायत आदि उपस्थित थे।