✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के दरबार रोड स्थित भावनाथ मंदिर में गुरुवार को धार्मिक उल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई गई। इसमें शहर व आसपास के इलाकों से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सबसे पहले भगवान हनुमान का अभिषेक किया गया। इसके उपरांत सुंदरकांड का पाठ कर हवन हुआ, और कन्या पूजन किया गया। दोपहर 12 बजे के बाद भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
सभी भक्तों ने बारी-बारी से मंदिर में बजरंगबली के समक्ष शीश नवाया, और अपने परिवार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद काफी संख्या में भक्तों ने मंदिर परिसर में आयोजित हवन में भाग लिया और अपने परिवार व समाज के कल्याण की कामना कर हवन कुंड की अग्नि में आहुतियां डालीं। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजित किया। वहीं जागरण मंडली द्वारा एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी गई।