सिवान: प्रत्याशियों में हेना शहाब समेत कई प्रत्याशी पहुंचे मतदान केंद्र, डाले वोट

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं लोकसभा चुनाव में अपनी भाग्य की आजमाइश करने वाले उम्मीदवारों ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने शहर के खादी भंडार स्थित मतदान केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मतदान किया। वहीं जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के मैरवा के बरासो गांव स्थित बूथ पर पति पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के साथ पहुंची और अपना कीमती वोट दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2024 05 25 at 21.12.18

जबकि निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब ने मतदान केंद्र संख्या 29 मध्य विद्यालय प्रतापपुर में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के दिलीप कुमार सिंह, भारतीय लोक नायक पार्टी के संजय कुमार साह, निर्दलीय जीवन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, देवकांत मिश्रा, प्रकाश मणि तिवारी, प्रमोद कुमार, महेंद्र सिंह उर्फ महेंद्र राय, डा. रविंद्र नाथ शुक्ला तथा सत्येंद्र कुशवाहा ने भी संबंधित मतदान केंद्राें पर पहुंचकर मतदान किया।

WhatsApp Image 2024 05 25 at 21.14.10

18 सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत : एक नजर में

समय कुल मतदान पुरुष महिला

सुबह 6.30 बजे माकपोल माकपोल माकपोल
सुबह 7 बजे मतदान शुरू मतदान शुरू मतदान शुरू

सुबह नौ बजे 12.12% 11.57% 12.72%
सुबह 11 बजे 25.01% 21.87% 28.43%

दोपहर एक बजे 34.38% 29.88% 37.31%
दोपहर तीन बजे 41.57% 36.43% 47.17%

शाम पांच बजे 49.33%
शाम छह बजे 52.50%