परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। डीएम ने एनएचएआई एवं पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को सिवान कचहरी रेलवे लाइन पर रोड-ओवर-ब्रिज बनाने के प्रस्ताव हेतु संचिका तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् एवं बुडको को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शहर के विकास के लिए बेहतर प्रोजेक्ट तैयार करने का भी निर्देश दिए। साथ ही साथ शहर में पोल पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मती एवं जहां लाइट की व्यवस्था नहीं है, वहां लाइट लगवाने से संबंधित कार्यो पर क्रियान्वयन करने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय का निर्माण कार्य हर हाल में 20 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही राजेंद्र स्टेडियम की मरम्मती एवं जीर्णोद्धार कार्य पर शीघ्र क्रियान्वयन की बात कही।
वहीं मैरवा-दरौली रोड सहित दो अन्य सड़कों के चौड़ीकरण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने को लेकर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया। एलएईओ 1 व 2 के कार्यपालक अभियंता को कब्रिस्तान घेराबंदी योजना सहित अन्य योजना, जिसमें भूमि विवाद है उसपर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से सहयोग लेकर भूमि विवाद सुलझाकर योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बुडको के पदाधिकारियों को ड्रेनेज प्रोजेक्ट से संबंधित योजना, जो विभागीय स्तर पर लंबित है के संबंध में पुनः जिलाधिकारी स्तर से विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारीमनीष कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।