परवेज अख्तर/सिवान: सिवान नगर परिषद कार्यालय सभागार में मंगलवार को चेयरमैन सेंपी देवी की अध्यक्षता में साधारण बैठक हुई। इस दौरान 13 अक्टूबर को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक व एक नवंबर की कार्रवाई की संपुष्टि की गई। साथ ही साफ-सफाई एवं दैनिक मजदूरी पर सफाई कर्मी रखकर सफाई कार्य कराने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान एक नवंबर को नगर परिषद कार्यालय गेट पर कचरा फेंकने व मरा हुआ जानवर टांगकर कार्य बाधित करने के मामले में इसकी विशेष रूप से जांच कराते हुए दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही गई। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर जांच में नगर परिषद के कर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनपर अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।
73 सफाई मजदूर को अगले छह माह तक रखकर कार्य कराने का निर्देश :
इस दौरान तीन आपरेटरों यथा प्रीति कुमारी, अनूप कुमार सिंह व सुशील कुमार को अगले छह माह तक दैनिक मजदूरी पर रखकर कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही दैनिक मजदूरी पर 73 सफाई मजदूर को अगले छह माह तक रखकर कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई। ईओ ने बताया कि किसी भी स्थिति में दैनिक मजदूरों की संख्या 73 से अधिक नहीं होगी। सफाई प्रभारी को निर्देशित किया गया कि छठ घाटों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। वहीं छठ के बाद इन कर्मियों से डोर टू डोर, क्विक रिस्पांस टीम एवं रात्रि सफाई का कार्य लिया जाए। उनकी उपस्थिति विवरणी के आधार पर ही उनके खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा।
44 माह से निलंबित प्रधान सहायक सह लेखापाल को मुक्त करने की मिली स्वीकृति :
विशेष बैठक आयोजित कर ईओ को अधिकृत करते हुए तीन हजार स्ट्रीट लाइट लगाने की निविदा बोर्ड के स्वीकृति की प्रत्याशा की जाए। साथ ही 15-15 लाख तक का कार्य विभागीय रूप से स्थायी कर्मी एवं कनीय अभियंता के नाम से कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के क्रम में लगभग 44 माह से निलंबित तत्कालीन प्रधान सहायक सह लेखापाल किशन लाल को निलंबन मुक़्त करने की स्वीकृति दी गई। योजनाओं के चयन पर के संबंध में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में चयनित कुल 852 योजनाओं की सर्वसम्मति से संपुष्टी की गई। वहीं 804 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में उप सभापति किरण गुप्ता सहित अन्य सभी पार्षदगण व कर्मी उपस्थित थे।