सिवान: आरपीएफ के निरीक्षक सहित कई पदाधिकारी हुए सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय, एएसआई मयंक कुमार तिवारी, कांस्टेबल जगतपाल यादव, कांस्टेबल परमिंदर राय, कांस्टेबल रामकुमार यादव को सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी द्वारा प्रशस्ति पत्र देखकर पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में उक्त पुरस्कार दिया गया। वहीं आपरेशन यात्री सुरक्षा टीम को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया गया कि यात्री सामानों की चोरी की घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों की धर-पकड़ हेतु आठ जून को छपरा-सिवान रेल खंड में गठित टास्क टीम द्वारा अब तक यात्री सामानों की चोरी करने वाले 13 बदमाशों द्वारा चोरी किए गए दो लाख 57 हजार रुपया व कीमती सामानों से संबंधित थानों में नौ मामले पंजीकृत कराया गया। टीम के प्रत्येक सदस्य का कार्य सराहनीय रहा। सम्मानित होने में आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर छपरा मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, सउनि शैलेंद्र कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल धर्मप्रकाश मिश्रा, परमेंद्र राय, संजय यादव व रामकृपाल यादव भी शामिल हैं।