सिवान: ओलिंपिक दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ द्वारा किया गया कई खेलों का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: 23 जून विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर मैरवा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गाँव स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल मैदान हिमेश्वर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सीवान ओलिंपिक संघ द्वारा कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. ओलिंपिक दिवस और विश्व हैंडबाल दिवस के अवसर पर जहां बालक और बालिका वर्ग की हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं बालिकाओं की 800 मिटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां 800 मिटर की दौड़ में सिमरन परवीन ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं गुल्ली कुमारी ने रजत पदक जीता. जबकी कांस्य पदक शिवांगी कुमारी को मिला. वहीं हैंडबाल प्रतियोगीता के बालिका वर्ग में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी सबजुनीयर और बिहार जूनियर बालिका टीमों के बीच मुकाबला हुआ.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 06 23 at 7.23.57 PM 1

जिसमें बिहार जुनियर बालिका हैंडबाल टीम ने रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी सबजूनियर टीम को कड़े मुकाबले में 7-6से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. जबकी बालक वर्ग में बाबा हरीराम क्लब ने डॉ राजेंद्र प्रसाद क्लब को 7-5 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. जबकी तीसरे मैच में बेबी कुमारी ने 7 साईड मैच में मैरवा रेड और एकेडमी ग्रीन टीमों के बीच काफी रोमांचक मैच हुआ. जिसमें एकेडमी ग्रीन की खिलाडियों ने मैरवा रेड को 3-1 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. एथलेटिक्स प्रतियोगीता में ऑफीसियल की भुमिका में राष्ट्रीय सिनियर एथलीट सलमा खातून और अंतिमा कुमारी थी.

WhatsApp Image 2022 06 23 at 7.23.56 PM 1

वहीं हैंडबाल प्रतियोगीता में मैच रेफरी एन आई एस कोंच अमित जायसवाल और राज्य रेफरी विवेक कुमार सिंह थे. जबकी टेबल रेफरी की भुमिका में हेमंत कुमार पाठक थे. वहीं फुटबाल मैच के लिए मुख्य रेफरी की भूमिका मे अमृता कुमारी थी. जबकी लाइनमैन की भूमिका में खुशी पांडे एवं जुगनु कुमारी रही. इस मौके पर विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान किया गया. जबकी एथलीटों को पदक प्रदान किया गया. इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव संजय पाठक एवं अध्यक्ष डॉ शरद चौधरी ने जिले के सभी खेलों के खिलाड़ियों और पदाधिकारियो को ओलंपिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है.