परवेज अख्तर/सिवान: डीजीपी आरएस भट्टी से मिले निर्देशों पर जिले के बदमाशों की संख्या के आधार पर गांव और मोहल्ला की मैपिंग की जाएगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। मैपिंग कार्य को नई दिशा देने के लिए विलेज क्राइम नोटबुक तैयार किया जाएगा। इस नोटबुक में संबंधित थाना क्षेत्र के बदमाश, उदंड, शांति फैलाने वाले लोगों का नाम, फरार आरोपित, कोर्ट द्वारा जारी किए गए वारंटी से संबंधित डिटेल दर्ज किया जाएगा ताकि घटना या दर्ज केस में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार करने में किसी भी प्रकार की परेशानी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को न हो। साथ ही आरोपितों को गिरफ्तार करने में थाना स्तर के पुलिस पदाधिकारी की मनमानी और आना कानी नहीं चलेगी।
नाम, पता के अलावा फोटो होगा उपलब्ध
बता दें कि संबंधित नोटबुक में आरोपितों का नाम, पता के अलावा फोटो भी उपलब्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। मैपिंग के आधार पर संबंधित बदमाशों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जाएगा। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति का नाम विलेज क्राइम नोट बुक या गुंडा पंजी में शामिल हो जाएगा। उन व्यक्ति पर पुलिस की निगरानी तेज हो जाएगी। वैसे व्यक्ति को चरित्र प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा।