सिवान में वज्रपात से दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत

0
siwan me bilji se maut

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला सहित आठ लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सभी लोग ठनके की चपेट में उससमय आ गये, जब वे बारिश के दौरान खेतों में काम कर रहे थे. मृतकों में हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम टोला पांडेयपुर निवासी देवानारायण राम के 40 वर्षीय पुत्र शंभूनाथ राम, रशीद चक निवासी विनोद प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार, हसनुपरा प्रखंड के पड़ौली के टोला निवासी ब्रजकिशोर सिंह के 16 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार सिंह, मैरवा प्रखंड के खदरा टोला निवासी रामविलास खरवार का 20 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार, बड़हरिया प्रखंड के सुर्यवलिया निवासी बाबुराम राम की पत्नी पार्वती देवी तथा गुठनी प्रखंड के बिसवार गांव निवासी फेंकू राम का 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार शामिल है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं, बड़हरिया प्रखंड की कुड़वां पंचायत के सुरवलिया दलित बस्ती के बाबूराम राम के परिजन धनरोपनी कर रहे थे. बाबूराम राम दूसरे खेत में धान का बिचड़ा लेने गये थे. जबकि, उनकी पत्नी पार्वती देवी (50), पुत्री बबुंती कुमारी (14), पुत्र अरविंद कुमार (25) और गुलशन कुमार (16) धान की रोपनी कर रहे थे. उसी समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पार्वती देवी की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि, बाबूराम राम की 14 वर्षीया पुत्री बबुंती कुमारी घायल हो गयी. घायल बबुंती का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.

इधर, गुठनी थाना क्षेत्र के विसवार गांव निवासी फेंकू राम का पुत्र विशाल कुमार राम (20 वर्ष) गांव के बाहर खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ रहा था, इसी दौरान तेज गरज के साथ ठनका गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल होने के बाद परिजन उसे लेकर मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सीओ राकेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. वहीं थाने के एसआई विनोद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.