अभी-अभी सीवान में एक और गोपालगंज में दो मिले कोरोना के मरीज

0

सिवान :- बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है अभी अभी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना संकट बन के 34 नए मामले आए हैं नए मामलों में सीवान में एक, गोपालगंज में दो , मधुबनी से तीन, पटना से एक, सारण से एक, पूर्णिया से एक, खगड़िया से 11, रोहतास से 14 और भागलपुर से एक मामला सामने आया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह सभी 34 मामले बिहार के नौ अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. सिवान में जो मामला सामने आया है वो आंदर का रहने वाला 28 वर्षीय युवक है और सारण से जो नया मामला सामने आया है. वह जनता बाजार में एक 24 साल के शख्स को पॉजिटिव पाए जाने के बाद सामने आया है, जबकि पटना के बेलछी से 30 साल के एक अन्य शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

गड़िया के अलौली से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अलौली से कोरोना के 9 मामले सामने आए हैं, जबकि रोहतास के चेनारी से 5 मामले सामने आए हैं. मधुबनी के खुटौना से 2 नए केस सामने आए हैं, जबकि रोहतास के कोचस से 3 संझौली से 2 मामले सामने आए हैं.

कोरोना के 34 नए केस में से 2 महिलाएं हैं, जबकि बाकी 32 पुरुष हैं.

corona marij in siwan